सेफ्टी हेलमेट,सेफ्टी चश्मा,फेस मास्क,फ्लोरोसेंट जैकेट,हैंड ग्लव्स और सेफ्टी शूज ।
कंपनी परिसर में प्रवेश करने से पहले कॉइल गुटका सजा लें।
वाहन में चढ़ने से पहले वाहन के नीचे या अगल – बगल जाँच लें।
लैशिंग सही तरीके से करें और हर अंतराल में चेक करते रहें।
तारपोलिन को सही तरीके से ढक कर रस्सी से अच्छे तरह से बाँध दें।
चक्का जाम को हटाने से पहले गाड़ी में हवा का प्रेशर चेक कर लें।
हमेशा 3 पॉइंट कॉन्टैक्ट का पालन कर ही गाड़ी में चढ़े।
हैंड ब्रेक को रिलीज़ कर लें।
सीट बेल्ट को सही तरीके से लगाएं।
गाड़ी चलाते वक़्त कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल न करें।
1. सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दुरी (3 सेकंड )बना कर चलें
2. ३० मीटर पहले ब्लिंकर देकर ही गाड़ी को मोड़े।
3. नींद और थकावट की स्थिति में कभी गाड़ी न चलायें।
4. पार्किंग से गाड़ी निकालने से पहले सभी सुरक्षा चेक पॉइंट की जाँच कर लें।
5. अपने कार्यस्थल में सभी से अच्छा व्यवहार बना कर रखें।
6. रोड सेफ्टी सिम्बल्स और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।
7. गाड़ी को हमेशा साफ – सुथरा रखें।
8. ड्राइवर का वैध लाइसेंस और गाड़ी के सभी कानूनी वैध दस्तावेज रखें।