Hotel Debonair Complex, Shop No # 9 New Kalimati Road

+91 92340 02975

info@dnr75.com

DO's & DONT's

क्या करे

क्या न करे

1 .कार्य के दौरान सेफ्टी हेलमेट,सेफ्टी शू, सेफ्टी जैकेट, चश्मा अवश्य पहने ।
1. कंपनी परिसर के अंदर गाड़ी के ट्रेलर के ऊपर चढ़ कर कोई भी काम किसी के भी कहने पर नहीं करना है।
2 .गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट अवश्य पहने ।
2. प्लांट के अंदर ओवरटेक नहीं करे,सिंगल लेन रूल का उलंघन न करे ।

3. गाड़ी की गति सीमा का पालन करे 15kmph

3. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करे ।
4.गाड़ी चलाने से पहले गाड़ी की हॉर्न , ब्रेक सीट बेल्ट , ब्रेक लाइट टायर साइड गार्ड इत्यादि जांच ले ।
4. सेफ्टी टाइमिंग में गाड़ी चलाना मना है ।
5. केबिन के अंदर साफ़ सफाई अवश्य रखे ।
5. कंपनी के अंदर अगर आपकी गाडी ख़राब हो जाती हैं । तो किसी दूसरी गाडी से धक्का लगवाना या टोचन करना सख्त मना हैं ।
6. गाड़ी को हॉर्न बजा कर स्टार्ट करे ।
6. रेलवे यार्ड के बगल मे लोड या खाली गाड़ी खड़ा न करे। कार पार्किंग के आस पास गाड़ी खड़ा करना मना है ।
7. गाड़ी को निर्धारित जगह पर ही पार्क करे ।
7. रेल पटरी पार करते समय सिग्नल को अनदेखा न करे। लाल बत्ती मे रुके , हरी बत्ती मे दाहिने बाए देखे फिर आगे बढ़े ।
8. छह दिशाओ के खतरे को अवश्य जाने ।
8.कंपनी परिसर मे सिंगल लेन रूल नियम का उलंग्घन न करे । कंपनी परिसर मे गाड़ी को रॉंग साइड पर पार्क न करे ।
9.पार्किंग से ही कॉइल गुटका को सही स्थान पर रख कर चेन से टाइट कर के लोडिंग पॉइंट पर आना है। ताकि किसी भी हाल मे ट्रेलर पर चढ़ने की जरुरत न पड़े|
9. कंपनी के अंदर नशा कर के न जाये / नशा कर के गाड़ी कभी न चलाये ।
10.गाड़ी लोडिंग पॉइंट मैं लगाने के बाद इंजन ऑफ करे चाभी निकाल ले , हैंड ब्रेक लगाए और नीचे उतर कर चक्का जाम टायर के दोनों तरफ से अवश्य लगाए।
10.अगर आप की तबियत ठीक न हो तो गाड़ी न चलाये, चिकित्सक को दिखाए , रेस्ट ले।

11. गाड़ी चलाने से पहले जांच करे की –
1. गाड़ी के नीचे कोई बैठा या सट कर खड़ा तो नहीं है।
2. गाड़ी के पेपर जांच ले।
3. सीट बेल्ट , बैक हॉर्न , फ्रंट हॉर्न , हेड लाइट , ब्लिंकर बज़्ज़र, ब्रेक की स्थिति, टायर प्रेशर और टायर की कंडीशन इत्यादि अच्छे से जांच ले।
4. गाड़ी बढ़ाने से पहले 2 से 3 बार हॉर्न बजाये 3PC आईने मे देखे कोई न दिखाई दे फिर धीरे धीरे गाड़ी बढ़ाये ।

11.किसी भी अनजान व्यक्ति को गाड़ी मे बैठा कर कंपनी मे न ले जाये , और न ही कंपनी के बहार किसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट दे।
12. गाड़ी बढ़ाने से पहले अपनी ब्रेक की हवा बना ले ।
12.कंपनी मे गाड़ी को अनधिकृत क्षेत्र मे पार्क करना सख्त मना है ।
13.गाड़ी को हमेशा अधिकृत चैत्र यानि की पार्किंग एरिया मे ही पार्क करे।
13.कंपनी के अधिकारीयों या सिक्योरिटी गार्ड के साथ दूरव्यवहार न करे ।
14.अपने आगे जा रही गाड़ी से उचित दुरी बना कर रखे ।
14.गाड़ी के अंदर या गाड़ी के नीचे खाना बनाना या किसी भी प्रकार के आग या अगरबत्ती जलाना सख्त मना है ।
15. पी.पी.ई उपयोग करने से पहले उसकी कंडीशन जांच ले ।
15.डैमेज यानि कटे फटे पी.पी.ई पहन कर प्लांट मे प्रवेश करना सख्त मना है ।